आपको बता दें की बिग बॉस -16 की कंटेस्टेंट, निमृत कौर जल्द ही दिख सकती है "लव सेक्स और धोका - 2" में
इन दिनों एकता कपूर लव सेक्स और धोखा (एलएसडी) का सीक्वल बनाने की तैयारी में हैं। वह बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में फिल्म को लेकर आधिकारिक घोषणा करती हुई दिखेंगी।
इस बीच इससे जुड़ा एक अपडेट सामने आया है कि एकता की इस फिल्म में निमृत को साइन कर लिया गया है।
बात करें तो निमृत टीवी इंडस्ट्री का जाना पहचाना चेहरा हैं। टीवी शो 'छोटी सरदारनी' से वह घर-घर में फेमस हो गई थीं
एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म से निमृत बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं और इसका एलान एकता बिग बॉस के मंच से करेंगी